Hacking Book | Free Online Hacking Learning

Home

उत्तराखंड पुलिस अब टिक टॉक पर वीडियो पोस्ट करेगी, जानिए क्यों

Posted by agaran at 2020-02-23
all

Agencies

Aug 17, 2019, 10.38 AM IST

नई दिल्ली: उत्तराखंड पुलिस ने आम लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ने के लिए लोकप्रिय चीनी लघु वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक से हाथ मिलाया "2376;. वह इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करेगी. ये वीडियो सामाजिक मसलों से जुड़े होंगे.

इससे पहले केरल पुलिस ने ऐसा कदम उठाया था. केरल पुलिस पिछले महीने टिक टॉक से जुड़ी थी. उसके सवा दो लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा, '' हमारा मानना है कि टिक टॉक पर मौजूदगी से हमें आसानी से पहुंच बनाने का मौका मिलता है और हम व्यक्तिगत स्तर पर आम लोगों से जुड़ पाते हैं.''

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस इस प्लेटफार्म के माध्यम से सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता वीडियो शेयर करेगी. टिक टॉक कंपनी में जन नीति निदेशक (भारत) नितिन सलुजा ने कहा , "भारत भर में अधिकाधिक कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ हाथ मिलाना और अपने प्लेटफार्म के माध्यम से समाज में बदलाव लाना गर्व की बात है.''

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बातें जान लीजिए

भारत में टिक टॉक विवादों में भी रहा है. पिछले महीने भारत सरकार ने देश में 'राष्ट्रविरोधी गतिविधियों' के लिए उसके प्लेटफार्म के कथित दुरूपयोग को लेकर 24 सवालों पर टिक टॉक और हेलो को नोटिस जारी किया था. कंपनी ने उस नोटिस का जवाब दिया था.

स्वदेशी जागरण मंच ने भी टिक टॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी. टिक टॉक एप से जुड़ी चीन की कंपनी यह साफ कर चुकी है कि वह भारत के हित के खिलाफ कोई काम नहीं करेगी. उसने यह भी कहा है कि वह देश के सभी नियम और कानूनों का पालन करेगी.

टिक टॉक की लोकप्रियता कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. इसकी पहुंच घर-घर में है. यही वजह है कि अब राज्यों की पुलिस इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कर रही है.

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

टॉपिक

Tick tock

Extended policy

टिक टॉक

उत्तराखंड पुलिस

वीडियो

video